सुजौली में आग लगने से मचा हड़कंप, फूंस का कच्चा मकान जलकर राख, कारण अज्ञात
सिराज खान, उवेश रहमान: जनपद बहराइच के तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत थाना सुजौली के सुजौली गांव में आज दोपहर को गांव निवासी शकील पुत्र जाफर खान के घर में अचानक आग गई। कच्चे मकान से आग की लपटों को उठता देखकर ग्रामीण दौड़ पड़े सभी ने एकजुट होकर किसी तरह आग पर काबू पा लिया। लेकिन तबतक फूंस का बना पूरा कच्चा मकान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात बताया जा रहा है। वहीं आग की घटना में ग्रामीण का घर सहित पूरी गृहस्थी जलकर राख हुई है।
No comments