हाई मास्क की रोशनी से रोशन हुआ वनग्राम, लोगों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी, विधायक व मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
सोनू खान, फरीद असांरी: जनपद बहराइच के विकासखंड मिहीपुरवा अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों में विधायक निधि से हाई मास्क लाइट लगाए गए हैं इसी योजना का लाभ विधायक ने वनग्राम वासियों को भी दिया है। थाना सुजौली क्षेत्र के वनग्रामों में भी जरूरी स्थानों पर हाई मास्क लाइटें लगवाई गयी है। वनग्राम बिछिया बाजार में बीते वर्ष चौराहे पर एक हाई मास्क लाइट लगवाया गया था लेकिन कुछ माह पूर्व थाना सुजौली क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में बड़ी संख्या में लाइटें लगाए जाने को लेकर सूची जारी हुई थी जिसमें वनग्रामों को भी ख़ास तवज्जो दी गई थी। बुधवार को बिछिया बाजार में चार और हाई मास्क लाइटें लगाई गई जिसकी रोशनी से वनग्राम बिछिया बाजार रोशन हो उठा है। जगमगाती रोशनी देख वनग्राम के लोग खुशी से झूम उठे उन्होंने मिठाई बांटकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए खुशी जाहिर की और विधायक सरोज सोनकर व सूबे के मुखिया आदित्यनाथ योगी को धन्यवाद दिया। लोगों ने विधायक और मुख्यमंत्री व विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल के नाम के जयकारे लगाए। समाजसेवी जंग हिन्दुस्तानी ने बताया कि वनग्रामों में हाई मास्क लाइटें लग जाने से वन्य जीवों का खतरा कम हो जाएगा उन्होंने बताया कि जिन वनग्रामों मे बिजली की सुविधा उपलब्ध नही है वहां पर सोलर लाइट लगाए जाने की जरूरत है जिसकी मांग उन्होंने विधायक से की है। साथ ही बिछिया बाजार में पूर्व में लगे हाई मास्क लाइट की मरम्मत की मांग की है। इस दौरान सरोज यादव, सुशील गुप्ता, फहीम असांरी, बबलू, सरोज गुप्ता, मास्टर शाहिद अली, सोनू खान, जमील असांरी, अंसार अली, सौरभ कौशल, रामेश्वर कौशल आदि मौजूद रहे।
No comments