सुजौली पुलिस ने दिलाया याद : जनपद में धारा 144 लागू है, उलंघन करने वालों की खैर नहीं
उवेश रहमान, जुनैद खान: जनपद बहराइच के सीमावर्ती व जंगल क्षेत्र के थाना सुजौली में तैनात थानाध्यक्ष सौरभ सिंह ने क्षेत्र में गश्त व सोशलमीडिया के माध्यम से लोगों को सूचित किया है कि जनपद में धारा 144 सीआरपीसी लागू है ऐसे में 04 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने तथा किसी भी प्रकार की अपील/सभा/जुलूस करने पर रोक है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति किसी के बहकावे में आकर अवैधानिक गतिविधि, धरना, प्रदर्शन का हिस्सा न बने अन्यथा की स्थिति में ऐसा करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी। थानाध्यक्ष ने आग्रह किया है कि किसी प्रकार का प्रदर्शन, धरना आदि न करके अपनी समस्या शिकायत के माध्यम से नियमानुसार अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करें।
No comments