दूर संचार जिला प्रबंधक की गाड़ी के आगे 10 मिनट तक डटा रहा टस्कर हाथी, एक्सचेंजों के निरीक्षण पर निकला था विभागीय अमला
उवेश रहमान, सोनू खान: जनपद बहराइच के सीमावर्ती व जंगल क्षेत्र के कतर्नियाघाट इलाके में नेटवर्क की समस्या जूझ रहे ग्रामीणों की शिकायत पर बीएसएनएल का अमला हरकत में आ गया है। उच्च स्तरीय निर्देश के बाद जनपद का विभागीय अमला नेटवर्क को दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दी है। बुधवार को टीम के साथ कतर्नियाघाट इलाके में स्थित तीन बीएसएनएल एक्सचेंज चफरिया, गिरिजापुरी और बर्दिया का निरीक्षण करने व नेटवर्क फाल्ट ठीक करने पहुची बीएसएनएल विभाग की टीम की गाड़ी के आगे गिरिजापुरी के निकट टस्कर हाथी खड़ा हो गया। जो करीब 10 मिनट तक गाड़ी के आगे ही डटा रहा। इस बीच सभी सहमे रहे करीब 10 मिनट तक गाड़ी के सामने सड़क पर चहलकदमी करने के बाद वह जंगल में चला गया जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली और वापस बहराइच की ओर रवाना हुए। दूर संचार जिला प्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि वह नेटवर्क फाल्ट करने व एक्सचेंज टॉवर के निरीक्षण के लिए पहुचे थे जिनके साथ एसडीओ मानीष पांडे, जेटीओ मानीष त्रिपाठी मौजूद थे।
No comments