उवेश रहमान: खबर बहराइच के कतर्नियाघाट से है जहां कतर्नियाघाट वन्य जीव अभ्यारण्य मे एसडीओ के पद पर तैनात रमेश चौहान का शासन द्वारा तबादला कर दिया गया है उनको वानिकी प्रशिक्षण संस्थान कानपुर भेजा गया है। बतौर एसडीओ गिरिजापुरी के पद पर लगभग दो वर्ष इनका कार्यकाल रहा।
No comments