Breaking News

कतर्नियाघाट में जारी है हाथियों का उत्पात, जनजाति गांव विशुनापुर में दो बीघा गेंहू की फसल को रौंदा

फरीद असांरी, सोनू खान: जनपद के कतर्नियाघाट वन्य जीव अभ्यारण्य में जँगली हाथियों का मूवमेन्ट आबादी की ओर एक बार फिर बढ़ गया है। मंगलवार की रात को कतर्नियाघाट रेंज के बिशुनापुर गांव में जंगल से सटे पूर्व प्रधान भोंदू के गेंहू के खेत में हाथी ने जमकर उत्पात मचाया है। जंगल से निकलकर टस्कर हाथी ने खेत मे घुसकर जमकर फसल को नुकसान पहुंचाया खेत की रखवाली कर रहे आसपास के किसान ग्राम प्रधान बसंत लाल के साथ पूरी रात हांका लगाते रहे लेकिन हाथी टस से मस नही हुआ भोर होते ही हाथी जंगल की ओर भागा। ग्राम प्रधान बसंत लाल ने बताया कि हाथी ने लगभग दो बीघा गेंहू की फसल को नुकसान पहुंचाया। पूरी रात ग्रामीण हांका लगाते रहे। लोगो ने सूचना वनकर्मियों को दी मौके पर पहुंचे रेन्जर अनूप कुमार ने लोगो को सतर्क रहने को कहा है। न्यूज़ संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक ने बताया कि ग्रामीण अपने खेत के आसपास गोबर के कण्डे में मिर्च के साथ सुलगाव करें। अकेले खेत मे न जाएं। समूह बनाकर चलें। हाथी निकलने की सूचना वन विभाग को दें।

No comments