वन विभाग के दैनिक वेतन कर्मियों को दस माह से वेतन न मिलने से कर्मचारी भुखमरी की कगार पर
उवेश रहमान: कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में कार्य कर रहे दैनिक वेतन कर्मियों को 10 माह से वेतन नही मिल रहा है जिससे उनके परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। डिवीजन में कार्य कर रहे दैनिक वेतन कर्मी हीरालाल,अन्नू शुक्ला,अमित श्रीवास्तव, सुनील कुमार, छोटेलाल, लक्ष्मण, दिनेश, गुलाम, विनोद, कलीमुन, अंजनी ने बताया कि 10 माह से उनका वेतन नही मिला है लोग किसी तरह इधर उधर से कर्ज लेकर परिवार का भरण पोषण कर रहे है।
No comments