Breaking News

विद्युत पोल से नीचे उतर रहे बंदर को घात लगाए बैठे तेंदुए ने बनाया निवाला, दहशत

सोनू खान, फरीद असांरी: कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत रेलवे कॉलोनी बिछिया में एक बंदर विद्युत पोल से उतर रहा था तभी झाड़ियों में छुपे तेंदुआ घात लगाए बैठे हुए था बंदर के पोल से नीचे उतरते ही तेंदुआ छलांग लगाते हुए उसे जंगल मे ले कर चला गया और शिकार कर डाला दिन दहाड़े हुए इस घटना से लोगो मे काफी दहशत है।

No comments