मिहीपुरवा के घुमनाभारू गांव में आयोजित हुई महिला सभा
उवेश रहमान: जनपद के तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत घूमना भारु के पंचायत भवन में महिला सभा आयोजित की गई जिसमे पूर्व एजेंडा के अनुसार महिला सभा की गई जिसमें पंचायत की SHG VO CLF आंगनवाड़ी निर्वाचित महिला सदस्य वह अन्य ग्रामीण महिला उपस्थित हुई और ग्राम प्रधान रजनी देवी निर्वाचित सदस्य उर्मिला देवी कलावती देवी सुघरी और क्षेत्र पंचायत सदस्य कृष्णावती स्वयं सहायता समूह से उषा देवंती सविताशर्मिला समूह सखीरंभा देवी कलावती रिंकू देवी अपने पंचायत की समस्या को कार्य योजना में सम्मिलित करवाई इस कार्य योजना पर पंचायत को कम करने में मदद मिल सके और अग्रिम ग्राम सभा करने की तिथि नियुक्त की गई और पंचायत के पंचायत सचिव संदीप कुमार चौधरी मौजूद रहे
संयोजक आगा खान फाउंडेशन के नेतृत्व में महिला सभा का आयोजन करवाया गया आगा खान फाउंडेशन से कार्यकर्ता बच्चे लाल, शान्ती श्रीवास्तव आई हुई महिलाओं को उनके कार्यों के बारे में आवेर किया 80 महिलाओं ने महिला सभा में प्रतिभा किया अपने-अपने मुद्दों को कार्यवाही रजिस्टर में अंकित करवाया गया।
No comments