Breaking News

तेंदुए के हमले में घायल छुट्टा मवेशियों का ग्रामीणों ने कराया इलाज

उवेश रहमान, जुनैद खान: जनपद के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा बड़खडिया के मौरहवा गांव से सटे जंगल में तीन दिन पूर्व एक छुट्टा सांड व गांव निवासी छोटकन की गाय पर तेंदुए ने हमला कर दिया था। जिसपर दोनों मवेशियों ने गांव की ओर भागकर अपनी जान बचाई थी। रविवार को वन चौकी के सामने सांड घायल अवस्था में पड़ा हुआ था जिसकी हालत गंभीर देखते हुए स्थानीय ग्रामीण उमेश साहनी व सोनू मौर्य घायल मवेशियों की मदद को आगे आए और उन्होंने  सूचना पशु चिकित्सकों को दी। सूचना पर सुजौली से पशु चिकित्सक पशु पैराबेट ललित सिंह ने गांव पहुचकर तेंदुए के हमले में घायल सांड और गाय का इलाज किया। वहीं घायल मवेशियों के देखरेख में गांव के दोनों ग्रामीण कर रहे है।

No comments