Breaking News

ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने पर उप डाकघर गिरजापुरी के सब पोस्ट मास्टर हुए निलंबित

उवेश रहमान: बीते कई वर्षों से सिचाई कालोनी गिरिजापुरी में स्थित उप डाकघर अब्यवस्था की स्थित से गुजर रहा है। यहाँ न खाता धारकों को पैसा जमा करने की सुविधा है और न पैसा निकासी की कोई सुविधा है। स्पीड पोस्ट करने व पोस्टल ऑर्डर जैसी सुविधा के लिए ग्रामीणों को 50 किलोमीटर दूर मिहिनपुरवा जाना पड़ता है। इस उपडाकघर में तैनात सब पोस्ट मास्टर इंद्रजीत की आये दिन अनुपस्थित के बाद ग्रामीणों में रोष व्याप्त था। ग्रामीण महिला मंजू देवी, देवंती,कांति आदि ने लिखित शिकायत पीएमजी गोरखपुर से की थी उच्च अधिकारियों के आदेश के निरीक्षण डाकघर नानपारा भीम प्रसाद ने मौके की जांच की और तत्काल मौके पर तैनात इंद्रजीत को निलंबित कर दिया। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान कुछ महिलाओं ने सब पोस्ट मास्टर की अनुपस्थित रहने की शिकायत की थी जिसमे कार्यवाही करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। उनकी जगह पर राजेन्द्र देव को गिरिजापुरी उपडाकघर का चार्ज दे दिया गया है।

No comments