सुजौली के किसान के बेटे को थल सेना में मिली नौकरी, परिवार व विद्यालय शिक्षकों में खुशी की लहर
सिराज खान, उवेश रहमान: जनपद बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रमपुरवा के हरिहरपुर लालपुर निवासी कुलदीप सिंह का 19 वर्षीय बेटे गगनदीप सिंह को थल सेना में नौकरी मिली है। जिससे परिवार व स्कूल के शिक्षकों में खुशी की लहर है। रमपुरवा में स्थित राजकीय हाईस्कूल रमपुरवा मटेही के शिक्षक विमल कुमार ने बताया कि गगनदीप सिंह काफी होनहार छात्र था जिसने वर्ष 2021 में हाईस्कूल पास कर सेना की तैयारी में जुट गया था। और महज 19 वर्ष की उम्र में उसने थल सेना में नौकरी हासिल कर विद्यालय व परिवार तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सोमवार को स्कूल के प्रिंसिपल प्रदीप गौतम, शिक्षक विमल कुमार, अनिल कुमार, श्रवण कुमार व राम कैलाश ने फोन पर जवान व स्कूल के छात्र रह चुके गगनदीप को फोन पर बधाई देते हुए खुशी जाहिर की। प्रिंसिपल प्रदीप गौतम ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर बने हुए राजकीय हाईस्कूलों में पूरे जनपद में रमपुरवा मटेही विद्यालय में छात्रों की संख्या अधिक है। व यहां से शिक्षा हासिल कर गगनदीप ने थल सेना में नौकरी हासिल कर हम सभी मान सम्मान बढ़ाया है हम अपने छात्रों पर और मेहनत कर रहे हैं ताकि यहां से शिक्षा हासिल करने वाला हर छात्र तरक्की करे।
No comments