Breaking News

जंगली हाथियों की चिंघाड़ से गूंज रहा कतर्नियाघाट का जंगल, आबादी की ओर बढ़ रहे कदम

उवेश रहमान, सिराज खान: जनपद के जिला मुख्यालय से दूर कतर्नियाघाट के जंगल में एक बार फिर जंगली हाथियों की चिंघाड़ गूंजने लगी है। हाथियों का झुंड जंगल के रास्तों में देखे जाने लगे हैं साथ ही जंगल से सटे कतर्नियाघाट, भवानीपुर, आम्बा व गिरिजापुरी कालोनी के समीप हाथियों ने दस्तक दे दी है। सोमवार की रात को कतर्नियाघाट घड़ियाल सेंटर व नाव घाट के पास हाथियों का झुंड पहुचा। वहीं दूसरी ओर कतर्नियाघाट नदी के उसपार आबादी के करीब हाथियों का झुंड पहुचा जहां लोगों के हाका लगाने के बाद झुंड जंगल की ओर भागा। भवानीपुर गांव के पास व  गिरिजापुरी कालोनी के निकट हाथियों ने दस्तक दी है जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। वन क्षेत्राधिकारी कतर्नियाघाट अनूप कुमार ने बताया कि कतर्नियाघाट के जंगल में हाथियों का मूवमेंट बढ़ा है, आबादी की ओर भी हाथियों के देखे जाने की सूचना प्राप्त हुई जिसको लेकर वन कर्मी सतर्क हैं पेट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है साथ ही जंगल से सटे आबादी के लोगों को सतर्क किया जा रहा है।

No comments