माता कारीकोट मंदिर एवं मेला प्रबंधन ट्रस्ट के कार्यकारिणी की मासिक बैठक हुई सम्पन्न
उवेश रहमान, अभयजीत प्रजापति: बहराइच के माता कारीकोट मंदिर एवं मेला प्रबंधन ट्रस्ट के कार्यकारिणी की मासिक बैठक हुई सम्पन्न । बैठक की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिंदुस्तानी ने की तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर कारी कोट के प्रधान प्रतिनिधि केशव राम चौहान व चहलवा ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद मौजूद रहे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिंदुस्तानी ने कहा कि कारीकोट मंदिर सहित वनक्षेत्र के सभी पवित्र स्थलों की सुरक्षा, पवित्रता और संरक्षा के लिए हम सभी को निःस्वार्थ भाव से काम करना चाहिए। सदस्य सरदार अमरेश सिंह ने कहा कि हमारे पवित्र धार्मिक स्थल की सुरक्षा के लिए ट्रस्ट का गठन किया जाना बेहद सराहनीय है। इस कार्य से जहां एक ओर मंदिर और मेला मैदान की सुरक्षा हो सकेगी वहीं दूसरी ओर साफ सफाई व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त रहेगी। प्रधान प्रतिनिधि केशवराम ने कहा कि प्रतिवर्ष मेले की नीलामी होती है किंतु मेला मैदान और मंदिर परिसर के सुंदरीकरण का कोई भी प्रबंध सरकार की ओर से नहीं किया जाता है। नीलामी में काफी हेरफेर और अनियमितता होती है इसके रोकने में ट्रस्ट की अहम भूमिका होगी। सदस्य श्री दुर्गा प्रसाद पाठक ने कहा कि मेला मैदान और मंदिर परिसर की सफाई सिर्फ सफाई कर्मचारी के बलबूते संभव नहीं है इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी। सदस्य राजकुमार सिंह ने कहा कि मंदिर में दानपात्र की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि अनैतिक लेन-देन रोका जा सके। सरदार मलकीत सिंह ने कहा कि जो भी दान प्राप्त हो उसको बैंक में जमा किया जाए और लोगों को खाते का बार कोड उपलब्ध कराया जाए ताकि आनलाइन सहयोग प्राप्त हो सके। बैठक को कौशल किशोर, प्रीतम सिंह, प्रीतम निषाद,मनीष प्रभाकर, सरदार गुरुवंत सिंह,राम सिंह, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, कट्टर सिंह,गलारी बाबा आदि ने संबोधित किया। बैठक का संचालन बच्चे लाल ने किया।
No comments