मगरमच्छ के हमले में घायल युवक को वन विभाग ने दी तत्कालिक आर्थिक सहायता
उवेश रहमान: दिनांक 06/09/2023 को मुर्तिहा रेंज के सेमरी घटही गांव में नाले में शौच के लिए गए युवक पर मगरमच्छ ने हमला कर घायल कर दिया था जिसके बाद प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन के निर्देश पर वन दारोगा गणेश शंकर शुक्ला पीड़ित के घर पहुंचे और उन्होंने घायल युवक को तत्कालीन आर्थिक सहायता के रूप में 5000 रुपए की धनराशि प्रदान की।
No comments