Breaking News

धान के खेत में अजगर ने जमाया डेरा, दहशत में किसान

जुनैद खान, उवेश रहमान: जनपद के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग अंतर्गत धर्मापुर रेंज के हरखापुर खुटेहना गांव में एक धान के खेत में अजगर को देख लोगों मे अफरा-तफरी मच गई। किसान धान के खेत अजगर को डेरा जमाए देखकर खेत से भाग खड़ा हुआ। अजगर को खेत में देखकर लोग सहमे हुए हैं। लोगों ने सूचना वन विभाग को दी है।

No comments