जल निकासी न होने से खड़ंजा मार्ग कटा, दो माह से ग्रामीण मार्ग मरम्मत को लेकर ग्राम प्रधान से कर रहे थे शिकायत
उवेश रहमान: विकास खंड मिहींपुरवा अंतर्गत चहलवा ग्राम पंचायत के मजरा सिरसियनपुरवा में खड़ंजा मार्ग पर जल निकासी न होने पानी घुटने तक भर जाता है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीती रात तेज बारिश के बाद खड़ंजा मार्ग पर अत्यधिक जल भराव होने से मार्ग धंस गया है। जिसको लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूंट पड़ा लोगो ने मार्ग पर खड़े होकर प्रदर्शन किया और प्रशासन से जल्द से जल्द खड़ंजा मार्ग की मरम्मत करवाने की मांग की है ग्रामीण ओरीलाल, बैजनाथ, परशुराम, रंजीत, उमेश, बनवारीलाल, संजय, अनीता, सुनीता ने बताया कि जल निकासी न होने से मार्ग पर आम दिनों में भी पानी भरा रहता है। ग्राम प्रधान से कई बार इसकी शिकायत की गई लेकिन उनकी ओर से कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। अत्यधिक जलभराव के कारण मार्ग भी कट गया है प्रशासन से मांग है कि जल निकासी से निजात दिलाते हुए मार्ग को जल्द से जल्द ठीक किया जाए।
No comments