घाघरा बैराज से जल भरकर कारीकोट शिव मंदिर लिए रवाना हुआ कांवड़ियों का जत्था
उवेश रहमान: थाना सुजौली के कारीकोट मेला मैदान से आज दोपहर 2 बजे लगभग हजारों कांवड़ियों का जत्था पैदल यात्रा करके गिरिजापुरी पेट्रोल पंप नई बस्ती,कैलाशपुरी बाजार होते हुए चौधरी चरण सिंह गिरिजा बैराज पहुँचा। कांवर कमेटी के अध्यक्ष मदन चौहान के नेतृत्व में कावड़ियों को रवाना किया गया। बैराज से जल लेकर पुनः कारीकोट शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए कावड़ियों का जत्था पहुंचा। इस दौरान रामफल चौहान, राम सागर पोरवाल सहित हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष शामिल रहें । कांवड़ यात्रा के दौरान सुजौली पुलिस जगह जगह पर मुश्तैद रही।
No comments