किराना की दुकान में डेरा जमाए अजगर को वन कर्मियों ने पकड़ा
उवेश रहमान, जुनैद खान: जनपद के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र अंतर्गत बिछिया बाजार निवासी रज्जन गुप्ता के किराना की दुकान में सामान के रैक में अजगर डेरा जमाए बैठा था। ग्राहकों को सामान देते समय दुकानदार की नज़र उसपर पड़ी तो वह सहम गया। सांप को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने सूचना वन विभाग को दी। रेंजर अनूप कुमार ने वन कर्मियों की टीम भेजकर कर अजगर को पकड़वा लिया। जिसके बाद उसे आबादी से दूर जंगल में छोड़ दिया।
No comments