Breaking News

सीएचसी मोतीपुर क्षेत्र के चार पीएचसी को मिले डॉक्टर

उवेश रहमान, जुनैद खान: जनपद के विकासखंड मिहीपुरवा अंतर्गत न्यायपंचायत  कारीकोट और आम्बा सरकारी अस्पताल है। लेकिन जनपद से दूरी होने के कारण यहां पर स्वास्थ्य सेवा आएदिन प्रभावित रहता है। सुजौली और आम्बा पीएचसी पर डॉक्टरों की तैनाती नही थी जिससे मरीजों को मजबूरी में झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराना पड़ता था। सुजौली और आम्बा में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की खबर प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य महकमा नींद से जागा है। विभाग की ओर से पीएचसी सुजौली में डॉ0 आशीष गुप्ता और आम्बा पीएचसी में डॉ0 एसपी सिंह मौर्य को तैनात कर दिया गया है। वहीं सेमरी घटही पीएचसी में डॉ0 संतोष यादव व उर्रा के पीएचसी पर डॉ0 अनीता सिंह को तैनात किया गया है।

No comments