घाघरा की बाढ़ में डूबे गांव में लगे एक दर्जन फॉक्स लाइट व थर्मोसेंसर कैमरे
उवेश रहमान, कदम रसूल: जनपद के सुजौली क्षेत्र में घाघरा ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है। ग्राम पंचायत सुजौली, जंगल गुलरिया, बड़खड़िया व चहलवा के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। बाढ़ से प्रभावित गांव के लोग सुरक्षित स्थानों पर पलायन कर रहे हैं। वहीं जंगल गुलरिया, सम्पत पुरवा व धनिया बेली गांव में तेंदुओं पर निगरानी के लिए लगे एक दर्जन फॉक्स लाइट व थर्मोसेंसर कैमरे बाढ़ में डूब चुके हैं। डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हशन ने बताया कि 12 कैमरे और 12 फॉक्स लाइट पानी में डूब गए हैं। पानी में भीगने की वजह से कैमरे का डाटा रद्द हो सकता है।
No comments