अधर में लटका घोसियाना चमन चौराहा मार्ग
उवेश रहमान : जनपद के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत चलहवा ग्राम पंचायत के चमन चौराहा घोसियाना मार्ग पर पंचायत स्तर से खड़ंजा निर्माण का कार्य चल रहा है परंतु जिम्मदार लोगो की लापरवाही से कुछ जगहों पर नये खड़ंजा का निर्माण कर दिया गया है और कहीं कहीं अभी तक खड़ंजा निर्माण अभी तक नही हुआ है सिर्फ पुराने ईंटों को निकालकर छोड़ दिया गया है।जिसका खामियाजा आने जाने वाले वाहनों को भुगतना पड़ रहा है आये दिन ट्रेक्टर ट्राली इस मार्ग पर मिट्टी में धंस जा रही है। आज सुबह भी मार्ग से गुजर रही ट्रेक्टर ट्रॉली इसी में फंस गई जिसे कड़ी मशक्कत के बाद कोटेदार कन्हैयालाल द्वारा दूसरे के ट्रेक्टर से खींचकर किसी तरह बाहर निकाला गया। ग्रामीण नंदलाल ने बताया कि जिम्मेदारों द्वारा नए खड़ंजे के नाम पर कहीं कहीं नए ईंटों को लगाया गया है तो कहीं सिर्फ पुराने इंटों को ही लगा दिया गया। आए दिन कोई न कोई गाड़ी फंस जाती है।
No comments