Breaking News

आम्बा घाट पर गेरुआ नदी के तट पर दिखा जंगली हाथियों का झुंड, लोगों में दहशत

पत्रकार- उवेश रहमान, जुनैद खान : कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत ग्राम आम्बा में आबादी के समीप स्थित गेरुआ नदी घाट पर नदी के तट पर सोमवार की शाम को जंगली हाथियों का एक बड़ा झुंड लोगों ने देखा है। हाथियों का झुंड घंटों नदी के दूसरी छोर पर पानी मे अठखेलियाँ करता लोगों को दिखाई दिया। हाथियों को आबादी के निकट देखकर लोगों में दहशत का माहौल रहा। वहीं बड़ी संख्या में ग्रामीण हाथियों को देखने के लिए एकत्रित रहे।

1 comment: