Breaking News

रेलवे परिसर में एक सप्ताह से वाटर सप्लाई बाधित, रेल कर्मचारियों के साथ रेल यात्री भी परेशान

पत्रकार- उवेश रहमान, कदम रसूल : रेलवे स्टेशन परिसर बिछिया में एक सप्ताह से वाटर सप्लाई बाधित है जिससे रेल कर्मचारियों को सामने पानी का संकट खड़ा हो गया है और तो और वाटर सप्लाई बाधित होने से रेल यात्री भी परेशान है। आलम यह है कि रेलवे स्टेशन बिछिया पर हैंड पम्प भी खराब पड़ा हुआ लेकिन अधिकारी कोई सुध नही ले रहे है। साथ ही वेटिंग हाल में लगा पंखा लगभग पांच माह से खराब पड़ा हुआ है भीषण गर्मी में यात्री परेशान है। स्टेशन अधीक्षक वकारुद्दीन अल्वी ने बताया कि सीनियर सेक्शन इंजीनियर विद्युत बहराइच  व आई ओ डब्ल्यू पलिया को अवगत करा दिया गया है।

No comments