कतर्नियाघाट में वन भूमि पर जुताई कर रहे एक ट्रैक्टर को वन विभाग ने कब्जे में लिया
पत्रकार- उवेश रहमान, कदम रसूल: कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत सदर बीट में वन भूमि पर जुताई कर रहे एक ट्रैक्टर को वन विभाग ने कब्जे में लिया है। बतादें कि वन विभाग की टीम डीएफओ आकाशदीप बधावन के दिशानिर्देश पर मानसून सत्र को लेकर इन दिनों लगातार गश्त कर रही है। गश्त के दौरान कतर्नियाघाट रेंज की वन टीम ने ग्राम पंचायत चहलवा के निषाद नगर गांव में वन भूमि पर जुताई कर रहे एक ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लिया है। जबकि चालक मौके से फरार हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर वन कर्मियों द्वारा रेंज कार्यलय ले जाया गया है। अब देखना है कि वन विभाग की टीम इस मामले में क्या कार्यवाही करती है।
No comments