जिलाधिकारी के निर्देश पर भरथापुर गांव पहुच कर कार्डधारकों को किया गया खाद्दान्न वितरण
पत्रकार- उवेश रहमान, कदम रसूल: बहराइच जिला मुख्यालयों से 120 किलोमीटर दूर घने जंगल और गेरुआ नदी के पार कौड़ियाला नदी के समीप बसे भरथापुर गांव के ग्रामीणों को सरकारी राशन लेने के लिए नदी और जंगल के जोखिम भरे रास्तों से होकर नही जाना पड़ा है। बल्कि इस बार डीएम बहराइच के निर्देश पर सरकारी राशन उनके गांव में ही वितरण किया गया है।
शनिवार को सप्लाई इंस्पेक्टर रंजीत कनौजिया के नेतृत्व में कोटेदार जमील अहमद ने भरथापुर गांव के सरकारी स्कूल में खाद्दान्न वितरण कैम्प लगाया। इस दौरान गांव के 90 कार्डधारकों को खाद्दान्न वितरण किया। गांव के लोगों को पहली बार बेहतरीन सुविधा मिली है जिससे लोग गदगद दिखाई दिए। वहीं गांव में स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी कैम्प लगाया गया जिसमें लोगों स्वास्थ्य सेवा प्रदान की गई।
No comments