Breaking News

नेपाल बहन के यहां गए भारतीय व्यक्ति की मौत, नेपाल पुलिस ने नाले से बरामद किया शव

जनपद के थाना सुजौली क्षेत्र के रहने वाला एक ग्रामीण नेपाल अपनी बहन के यहां गया था जिसका शव नेपाल की पुलिस में नाले से बरामद किया है। परिजन शव को लेने नेपाल के लिए रवाना हुए हैं। 
पत्रकार- उवेश रहमान, जुनैद खान: थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कारीकोट के राजाराम ताड़ा गांव का रहने वाला 47 वर्षीय रमेश पुत्र सहराम दो दिन पूर्व नेपाल के गुलरिया छेदापुरवा अपनी बहन के यहां गया था। जिसकी मौत की खबर मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। नेपाल के रिश्तेदारों ने मोबाइल पर ग्रामीण के शव की फ़ोटो भेजकर उसकी मौत की खबर दी है। गांव निवासी सामजसेवी कपूर सिंह ने बताया कि नेपाल पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। मृतक के परिजन व गांव के कुछ लोग शव लेने के लिए नेपाल रवाना हुए हैं। उसने बताया कि घटना की सूचना सुजौली पुलिस को भी दे दी गयी है।

No comments