सामाजिक संस्था अंजुमन इदरीसिया के जिलाध्यक्ष बने इसरार
पत्रकार- उवेश रहमान, जुनैद खान: सामाजिक संस्था अंजुमन इदरीसिया उ० प्र० की लखनऊ में आयोजित कार्यकारिणी बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मिहीपुरवा निवासी इसरार अहमद इदरीसी को अंजुमन इदरीसिया की जनपद बहराइच का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है | संस्था के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर अहमद मुबीन इदरीसी ने नियुक्ति पत्र प्रदान कर तत्काल जिला एवं तहसील स्तर पर संस्था का गठन करने की जिम्मेदारी दी है |
उल्लेखनीय है कि परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद इदरीसी के पौत्र एवं संस्था के संयुक्त सचिव परवेज अली इदरीसी 18 फरवरी को लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष इसरार अहमद इदरीसी को शैक्षिक एवं सामाजिक क्षेत्र में किये जाने वाले उत्कृष्ट कार्यों हेतु उन्हें संस्था के स्वर्ण जयंती के अवसर पर अंग वस्त्र एवं शील्ड देकर सम्मानित भी किया था |नवनियुक्त जिलाध्यक्ष इसरार अहमद इदरीसी ने बताया कि आगामी 10 सितम्बर को वीर अब्दुल हमीद इदरीसी के शहीद दिवस पर आगामी राजधानी लखनऊ में एक राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा उन्होंने परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद इदरीसी की पुण्यतिथि पर 10 सितम्बर को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने एवं उन्हें भारत रत्न देने तथा राजधानी लखनऊ में उनकी याद में एक पार्क का निर्माण कर उसमें प्रदेश के शहीद होने वाले सभी सैनिकों की प्रतिमाएं स्थापित करने की भी मांग की |
No comments