ठेकेदारों ने चोरी छिपे बिना परमिट के काट डाले सागौन के 5 पेड़
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत चहलवा में एक खेत मे लगे पांच पेड़ सागौन के पेड़ों को बगैर परमिट के ही ठेकेदारों द्वारा चोरी छिपे काट डाले गए। वन क्षेत्राअधिकारी अनूप कुमार ने मुखबिर की सूचना पर मौके पर मुआयना किया और अवैध रूप से काटे गए पांचों पेड़ों के बोटों को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। वन विभाग की टीम ने काटे गए सभी बोटों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है और ठेकेदार बृजेश जायसवाल एवं नियाज के खिलाफ रेंज केस दर्ज कर दिया गया है। गौरतलब हो कि पिछले कई महीनों से क्षेत्रीय ठेकेदारों की मिलीभगत से लखीमपुर जिले के ठेकेदार काफी सक्रिय है और चोरी छिपे अवैध कटान कर लकड़ी गैर जनपद पहुंचा रहे है।
No comments