बलहा विधायक ने किया कारीकोट के रामलीला मंच एवं सत्संग भवन का शिलान्यास
कालीकोट मंदिर के सौंदरीकरण के क्रम में बलहा विधायक सरोज सोनकर के कर कमलों द्वारा राम लीला मंच और सत्संग भवन निर्माण हेतु नींव पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता प्रधान कारीकोट पार्वती देवी, जिला कार्यसमिति सदस्य जितेंद्र तिवारी , मंडल महामंत्री विद्याप्रकाश विश्वकर्मा, विधानसभा सयोजक आई टी तरुण तिवारी, मंडल सयोजक आई टी प्रफुल जायसवाल ,राहुल बाथम , वीरेंद्र सिंह ,इंद्रजीत सिंह ,सन्दीप पोरवाल , हरिशंकर तिवारी , केशवराम चौहान, प्रीतम निसाद, जयप्रकास , विनोद वर्मा, वीरेंद्र सिंह,आशीष तिवारी,सवाली चौहान आदि उपस्थित रहे।
No comments