Breaking News

बलहा विधायक ने किया कारीकोट के रामलीला मंच एवं सत्संग भवन का शिलान्यास

कालीकोट मंदिर के सौंदरीकरण के क्रम में बलहा विधायक सरोज सोनकर के कर कमलों  द्वारा राम लीला मंच और सत्संग भवन निर्माण हेतु नींव पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता प्रधान कारीकोट पार्वती देवी, जिला कार्यसमिति सदस्य जितेंद्र तिवारी , मंडल महामंत्री विद्याप्रकाश विश्वकर्मा, विधानसभा सयोजक आई टी तरुण तिवारी, मंडल सयोजक आई टी प्रफुल जायसवाल ,राहुल बाथम , वीरेंद्र सिंह ,इंद्रजीत सिंह ,सन्दीप पोरवाल , हरिशंकर तिवारी , केशवराम चौहान, प्रीतम निसाद, जयप्रकास , विनोद वर्मा, वीरेंद्र सिंह,आशीष तिवारी,सवाली चौहान आदि उपस्थित रहे।

No comments