Breaking News

विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल, व दुर्गा वाहिनी की बैठक रघु देवी की अध्यक्षता में हुई संपन्न

आज प्रखंड मिहीनपुरवा के खंड झाला के ग्राम सभा कर्तनियापुरवा में विश्व हिन्दू परिषद / बजरंगदल / दुर्गा वाहिनी बैठक रघु देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई दुर्गा  वाहिनी की बैठक संपन्न हुई बैठक में विश्व हिन्दू परिषद के प्रखण्ड अध्यक्ष हेमन्त वर्मा  जी के द्वारा वक्तव्य रखा गया कि हमारी झांसी महारानी लक्ष्मी बाई के नाम से जानी जाती है तो हमारी सभी बहनों को झांसी की रानी के समान बनना पड़ेगा हमें अपनी संस्कृति को पहचानना होगा और हमें निडरता से सब का सामना करना होगा  इस मौके पर प्रखंड मंत्री अरबिन्द मदेशिया  खंड संयोजक रोशन शर्मा खंड गौरक्षा प्रमुख मंजू राजपूत इस मौके पर दुर्गा माई हो मातृशक्ति की सैकड़ों पहले और माताएं बजरंग दल  के कार्यकर्ता उपस्थित रहे

No comments