Breaking News

नाली निर्माण में नाबालिग बच्चे बने मजदूर, घटिया ईंट से निर्माण की तस्वीरें हो रही वायरल

विकासखंड मिहीपुरवा अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत चहलवा में ओडीएफ प्लस के अंतर्गत नाली निर्माण का कार्य चल रहा। चहलवा के मजरा लक्खबाग में पिछले कई दिनों से चल रहे नाली निर्माण कार्य में नाबालिग बच्चों से मजदूरी कराई जा रही है। नाली निर्माण कार्य में नाबालिग बच्चों से जोख़िम भरे मजदूरी करने का वीडियो व्हाट्सएप ग्रुपों पर वायरल हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि नाबालिग बच्चों के हाथों में किताबें और कलम की जगह जिम्मेदार उनके हाथों में फावड़ा और ईंट थमा रहे हैं। वहीं गांव के ही लोगों ने नाली निर्माण में पीले व घटिया ईंट के स्तेमाल की भी वीडियो बनाकर सोशलमीडिया पर वायरल किया और अधिकारियों से जांच कर मानक के अनुसार काम कराए जाने की अपील की है।

No comments