भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस, एसएसबी और नेपाल पुलिस टीम ने किया संयुक्त गश्त
पत्रकार - उवेश रहमान : जनपद बहराइच के सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध तस्करी व सीमा सुरक्षा को लेकर थाने की पुलिस व एसएसबी और नेपाल की पुलिस टीम ने नोमेन्सलैंड पर संयुक्त गश्त किया है। साथ ही पुलिस ने एसएसबी और नेपाल पुलिस टीम के साथ बैठक कर तमाम जानकारियां साझा किया है।
तहसील मिहीपुरवा के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा पर सीमा की सुरक्षा और अवैध तस्करी तथा अन्य अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने को लेकर शनिवार को थाना सुजौली के प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मा गौंड ने चौकी इंचार्ज गिरिजापुरी राजकुमार तथा अन्य पुलिस कर्मियों के साथ शसस्त्र सीमा बल के जवानों व नेपाल पुलिस टीम के साथ नोमेन्सलैंड पर करीब 2 किलोमीटर पैदल गश्त किया। पुलिस टीम ने सीमा पर संयुक्त रूप से पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता दिखाई है। संयुक्त गश्त गेरुआ नदी के पार भरथापुर गांव के समीप नोमेन्सलैंड पर किया गया। गश्त के बाद पुलिस ने एसएसबी और नेपाल पुलिस टीम के सात बैठक कर सीमा से जुड़ी तमाम जानकारियों को साझा किया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस की टीम सीमा पर लगातार गश्त कर रही है साथ ही हर समय नेपाल पुलिस व एसएसबी टीम के संपर्क में है और नियमित रूप से गश्त कर सुरक्षा का जायज़ा लिया जा रहा है।
इस मौके पर दीवान जनार्दन यादव, राजेश राणा, निरीक्षक एसएसबी बलराम गुप्ता, दीपक कुमार मिश्रा, चन्द्र शेखर मीणा, हर्षवर्धन, संदीप, सूरज सिंह, विनोद मौजूद रहे।
No comments