सहारा ग्राहकों का एक बार फिर डूब रहा पैसा, ग्राहकों द्वारा पैसा वापसी को लेकर भेजी जा रही रजिस्ट्री हो रही वापस
पत्रकार : उवेश रहमान - बहराइच के तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र में पिछले कई दिनों से सहारा के हजारों ग्राहकों द्वारा सहारा में फंसे अपने पैसों की वापसी को लिए जगह-जगह से अपने फार्म कागजात को जिले में रजिस्ट्री किए जा रहे हैं। लेकिन अब कई ग्राहकों द्वारा की गई रजिस्ट्री डाकघरों के माध्यम से वापस आ चुकी है जिसमें बिछिया निवासी अजहर अली, सलीम अंसारी, हीरा समेत कई अन्य ग्राहक शामिल हैं। वहीं गिरिजापुरी, बड़खडिया, समेत कई गांवों के हजारों सहारा ग्राहकों द्वारा पैसा वापसी को लेकर कागजात रजिस्ट्री की गई है जो अब उन्हें डाक विभाग द्वारा वापस मिल रही है। लोगों ने रजिस्ट्री के नाम पर 3 से 4 सौ रुपए तक का खर्चा किया है। ग्राहकों का कहना है कि उन्हें सहारा के क्षेत्रीय एजेन्टों और कर्मचारियों द्वारा रजिस्ट्री करने की जानकारी दी गई थी।
क्या कहते हैं एसडीएम
इस मामले में एसडीएम मोतीपुर ( मिहीपुरवा ) संजय कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि सहारा के ग्राहक अपने पैसा वापसी को लेकर जमा हो रहे कागजात को तहसील मे खोले गए काउंटर पर ही जमा करें। उन्होंने बताया कि काउंटर के माध्यम से ही पैसा वापसी के कागजात ग्राहकों से लिया जा रहा है जिसे शासन को भेजा जा रहा है। काउंटर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खोले जा रहे हैं।
No comments