मिहीपुरवा के सुजौली में अवैध खनन का वीडियो वायरल होने पर भी नही हुई खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही
जहां एक ओर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ अवैध खनन को लेकर काफी शख़्त हैं वहीं तहसील मोतीपुर ( मिहीपुरवा ) के थाना सुजौली क्षेत्र में खनन माफियाओं को हौसले बुलंद हैं। एक सप्ताह पूर्व थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चहलवा में घाघरा नदी के किनारे कई किसानों के खेत से बड़े पैमाने पर मिट्टी का अवैध खनन करते हुए कुछ खनन माफियाओं का वीडियो वायरल और प्रकाशित हुआ था। जिसपर अबतक पुलिस व प्रशासन की ओर से कार्यवाही नही की गई है। खनन मामले में जिम्मेदार पूरी तरह मौन हैं। खनन माफियाओं का वीडियो सामने आने के बाद भी पुलिस व प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न कर पाना जिम्मेदारों पर सवालिया निशान खड़ा करता है। जबकि थाना सुजौली क्षेत्र में बालू और मिट्टी का अवैध खनन का मामला पिछले कई महीनों से चर्चा का विषय बना हुआ है।
बतादें कि कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र में अवैध खनन मामले में प्रशासन व पुलिस का रवैय्या शख़्त रहा है। खनन मामला प्रकाश में आने के बाद तीन खनन माफियाओं के खिलाफ कोतवाली मुर्तिहा में मुकदमा दर्ज किया गया है तथा उनकी ट्रैक्टर ट्राली सीज कर दी गई है।
No comments