प्रधान पति के खिलाफ महिलाओं ने किया प्रदर्शन, कहा 5 से 10 हजार रुपए देने पर भी नही मिला लाभ
मिहीपुरवा विकास खंड के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चहलवा के मंगल पुरवा में प्रधानमंत्री आवास के नाम पर बड़ा खेल हुआ है यहां पर महिलाओं से आवास दिलाने के नाम पर उनसे मोटी रकम वसूली गई। महिलाओं ने बताया कि उनमें लालमती पत्नी जोगिंदर से प्रधान पति द्वारा पाँच हजार, सुगा देवी पत्नी लल्लन से दस हजार, फूलकुमारी पत्नी चाँददेव प्रसाद से दस हजार रुपए, रीता देवी पत्नी उमेश से 5 हजार रुपए, सुभावती पत्नी नथुनी से 5 हजार रुपए इसके अलावा और भी कई अन्य महिलाओं ने प्रधान पति पर आवास के नाम पर रुपए वसूलने का आरोप लगाया गया है। महिलाओं का कहना है कि उन्होंने आवास के लिए पैसा ब्याज पर लिया था लेकिन अभी तक उन्हें आवास नही मिल पाया है और हमारे ऊपर पैसा वापसी का दबाव भी बढ़ रहा है इसी मामले को लेकर लगभग एक दर्जन महिलाओ ने प्रधान पति द्वारा पैसा वापस करने व आवास की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया है।
क्या कहते है जिम्मेदार
खंड विकास अधिकारी मिहीपुरवा ने बताया कि आवास के नाम पर किसी को पैसे देने की ज़रूरत नही है इसके लिए लोगो को जागरूक किया जा रहा है। उसके बावजूद भी इस तरह की शिकायत आ रही है किसी समय मैं गांव जाकर मामले को देखता हूँ।
No comments