Breaking News

चफरिया में 11वें रोज़े को तरावीह में क़ुरआन मुकम्मल होने पर हुआ महफिल का हुआ आयोजन

तराई क्षेत्र के चफरिया बाजार में स्थित जामा मस्जिद में 11वें रमजान पर तरावीह में कुरान मुकम्मल हुआ। इस मौके पर मस्जिद में एक महफिल का आयोजन हुआ। इसमें नात पाक व सलाम पढ़ कर हाफिज अब्दुल हक़ साहब ने रमजान और कुरान की बरकत, तरावीह व रोजे में अल्लाह व उसके रसूल के हुक्म पर बयान दिया और दुआ की।
11वें रमजान को तरावीह में कुरान मुकम्मल होने पर हुई महफिल में तकरीर करते हुए हाफिज अब्दुल हक ने फरमाया कि वह लोग खुशनसीब हैं जिनको तरावीह में अल्लाह का कलाम सुनने के लिए मिला। यह सदका हमारे नबी का है जिसकी वजह से अल्लाह का कलाम हमको नसीब होता है। अल्लाह ने फरमाया है कि हमने ही इसको नाजिल किया है हम ही इसकी हिफाजत करेंगे।
उन्होंने कहा कि तरावीह अभी खत्म नहीं हुई है। तरावीह में कलाम पाक सुनना अलग सुन्नत है और पूरे माह तरावीह सुनना अलग सुन्नत है। उन्होंने कहा कि हर मुसलमान को रोजा रखना चाहिए और अल्लाह की इबादत करनी चाहिए। इस मौके पर हाफिज सफील अन्सारी , हाजी रशीद अहमद , रजा अन्सारी , अशफाक अहमद , अब्दुल अहद अन्सारी , लतीफ सिद्दीकी , शफीक सिद्दीकी , ज़ोहेब खान , अब्दुल कादिर , सिराज सलमानी व सैकड़ों की संख्या में नमाजी मौजूद रहे।

No comments