बिछिया में विशाल कलश यात्रा से शुरुआत के बाद विशाल भंडारा के साथ सम्पन्न हुआ गायत्री महायज्ञ
तहसील मिहीपुरवा के बिछिया में आयोजित गायत्री महायज्ञ मंगलवार को हवन पूजन के बाद विशाल भंडारा कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ।
कलश यात्रा से शुरुआत के बाद हवन-पूजन के साथ मंगलवार की रात को बिछिया के हनुमान में विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ गायत्री महायज्ञ का कार्यक्रम।
इस मौके पर मंदिर के पुजारी महाराज शिवकांत तिवारी जी, बाबा यादव, सरोज यादव, आलोक तिवारी, ओमकार कौशल, रवि चौहान, लिटिल सोनी, अनिल कनौजिया, रवि कौशल, भानू शर्मा, सूरज राठौर, सुजीत निषाद, गोविंदा निषाद, संतोष सोनी आदि मौजूद रहे।
पत्रकार - उवेश रहमान
No comments