Breaking News

प्रधान प्रतिनिधि के खिलाफ महिलाओं ने शपथ पत्र के साथ बीडीओ को सौंपा शिकायत पत्र

जनपद बहराइच के विकासखंड मिहीपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत बाजपुर बनकटी में प्रधानमंत्री आवास की दो लाभार्थी महिला मूलावती पत्नी दयाराम व गंगाजली पत्नी गया प्रसाद ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप कुमार उर्फ छोटू पर आवास के नाम पर दस-दस हजार रुपए लेने का आरोप लगाया था। जिसको लेकर प्रतिनिधि द्वारा लाभार्थी के पुत्र को धमकाने और गालीगलौज की ऑडियो रिकार्डिंग भी वायरल हुई थी। महिलाओं ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है। मंगलवार को दोनों महिलाएं खंड विकास अधिकारी कार्यलय मिहीपुरवा पहुची जहां महिलाओं ने खंड विकास अधिकारी मिहीपुरवा अजीत प्रताप सिंह को ई स्टाम्प व शपथ पत्र के साथ शिकायत पत्र सौंपते हुए प्रधान प्रतिनिधि के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। वहीं ग्रामसभा निवासी महिला शहनाज पत्नी मोबीन का प्रधान प्रतिनिधि पर आरोप है कि आवास की सूची में उसका नाम होने के बाद भी 20 हजार रुपए न देने पर उसे अबतक सरकारी आवास का लाभ नही मिला है।

No comments