इस थाने में पशुओं से प्रेम करते हैं पुलिस कर्मी, बेहतर पालनपोषण से थाने में पल रहे 36 खरगोश
जनपद बहराइच के तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत थाना मोतीपुर के थाना परिसर में तीन दर्जन खरगोश पले हुए हैं। जिसकी देखरेख थाना के प्रभारी निरीक्षक पशु प्रेमी मुकेश कुमार सिंह कर रहे हैं। दो जोड़ी खरगोश के साथ थाना परिसर में खरगोश पालन की शुरुआत हुई थी। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक की देखरेख व अन्य पुलिस कर्मियों की मेहनत लगन और बेहतर पालनपोषण से आज कुनबे में बढ़ोत्तरी हुई है और इस समय खरगोशों की संख्या 36 बताई जा रही है। कांस्टेबल विकास सिंह और पंकज पटेल ने बताया कि थाना परिसर में बने फुलवारी के बीच उनके रहने की व्यवस्था है तथा इनके खाने के लिए हरी घांस, पत्ता गोभी, गाजर व उनके अन्य पसंदीदा भोजन की व्यवस्था पुलिस कर्मियों के द्वारा की जाती है। उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों द्वारा पशुओं के प्रति लगाव रखने के संदेश के साथ लोगों को पशुओं के प्रति प्रेम भावना जगाने को लेकर जागरुक किया जा रहा है।
कांस्टेबल विकास सिंह ने बताया कि कोई भी सिपाही अपने हल्के में जाता है तो वह लौटते समय इन खरगोशों के लिए हरी घांस लेकर आता है। बतादें की खरगोश पुलिस कर्मियों से इतना घुलमिल गए हैं कि किसी भी पुलिस कर्मी के आवाज लगाने पर सभी खरगोश फौरन वहां एकत्रित हो जाते हैं।
No comments