कतर्नियाघाट इलाके में बर्फ के ओलों की हुई बरसात, रेलवे स्टेशन और गांव में बिछे रहे बर्फ के ओले
तहसील मिहीपुरवा क्षेत्र में आज सुबह तेज़ गरज़ के साथ बारिश की शुरुआत हुई। बारिश से पहले कई क्षेत्र में जमकर बर्फ के ओले गिरे। भरथापुर, कतर्नियाघाट और मंझरा पूरब, घाघरा बैराज समेत कई क्षेत्र में बारिश से पहले बर्फ के ओले गिरे जिसके बाद लगातार तीन घंटे जमकर बारिश हुई। ग्रामीणों ने बताया कि यह बारिश लोगों के लिए आफत बनकर बरसा है। गाँव में तेज़ बारिश के साथ बर्फ के ओले गिरे इस दौरान गाँव के हर कोने में सिर्फ बर्फ के टुकड़े ही टुकड़े दिखाई दिये। बर्फ गिरने से किसानों की मसूर व पिपरमिंट की फसल पूरी तरफ बर्बाद हो गयी है। जिससे किसान काफी मायूस दिखाई दिये।
मंझरा खैरटिया के बीच गिरे ओले, सफेद ओलों से बिछा रहा रेलवे ट्रैक
आज सुबह कतर्नियाघाट के आम्बा, बर्दिया, फ़क़ीरपुरी, बिछिया, सुजौली, चफरिया मे शुरू हुई बारिश से जलभराव की स्थित उत्पन्न हो गयी बिछिया स्टेशन पर यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीँ मंझरा स्टेशन व खैरटिया के बीच ओले गिरे जिससे रेलवे ट्रैक सफेद चादरों से ढक गया बर्फ के ओले गिरने से ठंड का अहसास एक बार फिर शुरू हो गया।
No comments