Breaking News

अपने ही पट्टे की जमीन के लिए दर दर भटक रही महिला, लेखपाल पर पैमाइश कर बाहर निकालने का आरोप

दशकों पूर्व महिलाओ की हक की लड़ाई लड़ने वाली थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत वन ग्राम टेढ़ीया नई बस्ती की रहने वाली भानमती आज अपने पट्टे की भूमि के लिए दर दर भटक रही है लेकिन उनकी आवाज कोई नही सुन रहा है।एक ज़माने में महिलाओं को उनका हक दिलाने में व गान में लोगो को शिक्षा से जोड़ने हेतु  चलाए जा रहे अभियान के तहत उनको पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है मगर आज वह खुद अपनी हक के लिए लड़ रही है। भानमती का आरोप है विगत तीन माह पूर्व चहलवा मे उनकी लगभग 7 बीघा पट्टे की जमीन है जिसपर उन्होंने गेंहू की फसल लगाया था मगर संबंधित लेखपाल ने भू माफियाओं से मिलकर उनकी भूमि की पैमाइश के दौरान बाहर निकाल दिया। जिसके बाद वह लगातार उच्च अधिकारियों के चक्कर कांट रही है लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है उनका कहना 10 वंर्षो से वह उस जमीन पर अन्न उगा रही है। कृषि ही उनकी जीविका का एकमात्र सहारा है। यदि उनकी भूमि उन्हें जल्द वापस न कि गयी तो वह लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री आवास के सामने जान दे देंगी।

No comments