Breaking News

सरकारी जमीन पर लगे सागौन के पेड़ पर दबंगो ने चलाया आरा, प्रधान प्रतिनिधि का आरोप सूचना के बाद भी नही पहुचे लेखपाल

उवेश रहमान: बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कारीकोट में नहर के किनारे सरकारी जमीन है यहां पर कई सागौन के हरे भरे पेड़ लगे हुए है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामफल चौहान ने बताया कि कारीकोट ग्राम पंचायत के हजारीपूरवा निवासी एक व्यक्ति ने अपनी दबंगई के बल पर रातो रात सरकारी जमीन पर एक सागौन के पेड़ काटकर गिरा दिया और उसको ले जाने की फिराक में था मगर ग्रामीणों द्वारा सूचना ग्राम प्रधान पार्वती देवी को दी गयी उन्होंने मौके का मुआयना किया और सूचना संबंधित लेखपाल और वन विभाग को दी। निशाना गाड़ा रेंज के वन विभाग की टीम ने मौके पर जांच करने पहुंची वहीं रामफल का आरोप है कि लेखपाल को कई बार सूचना दी लेकिन उनकी तरफ से अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है।

No comments