एसएसबी ने बीमार पशुओं का किया इलाज, गांव में कैम्प लगाकर निःशुल्क वितरण की दवाएं
सिराज खान, उवेश रहमान: जनपद बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में बुधवार को 70वी वाहिनी एसएसबी के ई समवाय निशांगडा के तरफ से मुखिया फार्म, हरैया, मटेही में पशुओं को कैम्प के माध्यम से उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरण किया गया। एसएसबी के पशु चिकित्सक पूजा फसवर्ण के द्वारा बीमार पशुओं का इलाज कर उनके मालिकों को दवा वितरण कर उन्हें पशुओं के बेहतर देखरेख को लेकर जागरूक किया गया।
Good work by ssb
ReplyDelete