Breaking News

एसएसबी ने बीमार पशुओं का किया इलाज, गांव में कैम्प लगाकर निःशुल्क वितरण की दवाएं

सिराज खान, उवेश रहमान: जनपद बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में बुधवार को 70वी वाहिनी एसएसबी के ई समवाय निशांगडा के तरफ से मुखिया फार्म, हरैया, मटेही में पशुओं को कैम्प के माध्यम से उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरण किया गया। एसएसबी के पशु चिकित्सक पूजा फसवर्ण के द्वारा बीमार पशुओं का इलाज कर उनके मालिकों को दवा वितरण कर उन्हें पशुओं के बेहतर देखरेख को लेकर जागरूक किया गया। 
इस दौरान निशानगाड़ा के उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, एएसआई उमेश चन्द, हेड कांस्टेबल अजीत सिंह, राजेन्द्र चौधरी, मुनाजिर, प्रदिप शर्मा, रूपेंद्र कोमल, कन्हिया शाह, बी नारायण आदि मौजूद रहे।

1 comment: