Breaking News

सुजौली के थाना परिसर में मनाई गई गांधी जयंती

उवेश रहमान, जुनैद खान: बहराइच के सीमावर्ती क्षेत्र के सुजौली थाने में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांधी जयंती के अवसर पर थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। थानाध्यक्ष ने थाने में तैनात पुलिस कर्मियों को सत्य एंव अहिंसा का पाठ पढ़ाया उन्होंने कहा कि हमको राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पदचिन्हों पर चलकर सत्य अहिंसा का पालन करना चाहिए। महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए पुलिस कर्मियों ने गांधी जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने महात्मा गांधी के जनजाति के प्रति बराबरी का व्यवहार, दहेज प्रथा की समाप्ति, अश्लील साहित्य के प्रकाशन पर रोकथाम, धर्म जाति, रंग भेदभाव को मिटाने से सम्बंधित उनकी विचारधारा को भी पुलिसकर्मियों को याद दिलाया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चे भी शामिल रहे जिन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। 
कार्यक्रम में यह लोग रहे मौजूद 

एसआई राजकुमार यादव, सुरेंद्र प्रताप बौद्ध, नरेंद्र चौधरी, ओमप्रकाश यादव, अक्षयलाल यादव, शंकर सिंह, मकरध्वज, हेड कांस्टेबल जनार्दन यादव, रामू चौहान, संजीव कुमार, रविशंकर यादव, श्रीकृष्ण यादव, मित्रपाल सिंह, कांस्टेबल सोनू, विजय पासवान, अजय यादव, अकरम असांरी, मनीष यादव, कमलेश साहू, अखिलेश कुमार, संजीव पटेल, अमरजीत यादव, अजय कपूर, रंजीत यादव, विकास यादव, जितेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

No comments