Breaking News

नवीनपुरवा मटेही गांव में तेंदुए को पकड़ने के लिए लगाया गया पिंजरा

उवेश रहमान: जनपद के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के नवीनपुरवा मटेही गांव में शनिवार को सुबह गांव निवासी महिला इंदू देवी पर तेंदुए ने हमला कर दिया था। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसे पीएचसी के बाद सीएचसी से रेफर कर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वहीं तेंदुए के हमले के बाद वन विभाग अब सतर्क हो गया। घटना के बाद डीएफओ कतर्नियाघाट आकाशदीप बधावन ने घटनास्थल का जायजा लेकर ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर घटनास्थल के पास तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगवाया है। डीएफओ के निर्देश पर डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हशन ने फील्ड सहायक मंसूर अली के साथ गांव में घटनास्थल व उसके आसपास तेंदुए पर निगरानी के लिए 6 थर्मोसेन्सर कैमरे व 5 फॉक्स लाइट लगाए हैं। डीएफओ के निर्देश पर वन कर्मियों एक टीम गांव में तैनात की गई है जो लगातार गश्त कर रही है। घटना के बाद सहमे ग्रामीणों ने पिंजरा लगाए जाने के बाद राहत की सांस ली है।

No comments