Breaking News

नाले में शौच करने गए युवक पर मगरमच्छ ने किया हमला

उवेश रहमान, जुनैद खान: जंगल से सटे ग्रामीण क्षेत्रों वन्य जीवों के हमले रुकने का नाम नही ले रहे है। ताज़ा मामला कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग अंतर्गत मुर्तिहा रेंज के सेमरी घटही का है जहां आज सुबह 6 बजे गांव निवासी अजय पुत्र रामप्रताप उम्र 15 वर्ष गांव के किनारे नाले में शौच के लिए गया था तभी घात लगाये बैठे मगरमच्छ ने उसके बाएं हाथ हमला बोलकर घायल कर दिया।युवक की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी घटनास्थल पर पहुंचे वन दारोगा गणेश शंकर शुक्ला ने बाघ मित्रों की टीम के साथ मिलकर एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी मोतीपुर भर्ती कराया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि पेट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है।

No comments