मछली पालन तालाब में घुसा मगरमच्छ, कई घंटे रेस्क्यू के बाद भी पकड़ से बाहर
उवेश रहमान: जनपद के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत कतर्नियाघाट रेंज में बर्दिया गांव निवासी संजय सिंह पुत्र रामपाल सिंह के मछली पालन तालाब में पिछले कई दिनों से एक मगरमच्छ ने डेरा जमा रखा है। जिसने अबतक काफी मछलियों का शिकार कर पालन मालिक का काफी नुकसान किया है। सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार व वन दरोगा मयंक पांडेय वन कर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुचे। वन कर्मियों की टीम ने गांव के ही कुछ गोताखोरों के साथ जाल के सहारे रेस्क्यू शुरू किया। लेकिन कई घंटे कड़ी मेहनत और मशक्कत के बाद भी मगरमच्छ पकड़ में नही आया। देर शाम होने के बाद भी सफलता हाथ न लगने पर रेंजर ने पालन मालिक को तालाब में पानी कम करने को कहा है। जिसके बाद दूसरे दिन दोबारा रेस्क्यू करने की बात कही गयी है। इस दौरान वन रक्षक अकील अहमद, राजू, लक्ष्मन, गुड्डू, संजय गौंड आदि मौजूद रहे।
No comments