Breaking News

सुजौली क्षेत्र में 9 स्थानों पर निकलेगा बारावफात का जुलूस, पुलिस ने किया रूट मार्च, दिया सुरक्षा का संदेश

उवेश रहमान, जुनैद खान: जनपद के सुजौली क्षेत्र में बारावफात को लेकर पुलिस महकमा अलर्ट दिखाई दिया। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में सुजौली क्षेत्र के गांवों में जुलूस को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 
बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र में कल ईद मिलादुन्नबी बारावफात को लेकर पुलिस महकमा अलर्ट मोड पर आ चुका है। आज शाम को सुजौली में कल निकलने वाले नौ अलग-अलग जुलूस वाले स्थान सुजौली, चफरिया, बड़खड़िया, बाजपुर बनकटी, बिछिया व आम्बा बर्दिया आदि गांवों में थानाध्यक्ष शौरभ सिंह के नेतृत्व में बाइक रूट मार्च निकाला गया। इस दौरान पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था परखी। थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ जुलूस वाले स्थान पर लोगों से मुलाकात कर उन्हें शांति पूर्वक जुलूस सम्पन्न कराए जाने को कहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि अलग-अलग जुलूस वाले स्थानों पर पुलिस की अलग-अलग टीम बनाकर उन्हें तैनात कर शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। 
पुलिस द्वारा निकाले गए बाइक रूट मार्च में एसआई राजकुमार यादव, सुरेंद्र प्रताप बौद्ध, नरेंद्र चौधरी, ओमप्रकाश यादव, अक्षयलाल यादव, शंकर सिंह, मकरध्वज, हेड कांस्टेबल जनार्दन यादव, रामू चौहान, संजीव कुमार, रविशंकर यादव, श्रीकृष्ण यादव, मित्रपाल सिंह, कांस्टेबल सोनू, अजय यादव, मनीष यादव, कमलेश साहू, अखिलेश कुमार, संजीव पटेल, अमरजीत यादव, अजय कपूर, रंजीत यादव, विकास यादव, जितेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

No comments