Breaking News

पूर्व डीएफओ ने ग्रामीणों संग मनाया आजादी का जश्न, होम स्टे परिसर में किया ध्वजारोहण

उवेश रहमान: जनपद के सुजौली के रमपुरवा मटेही मे स्थित लेपर्ड्स डेन होम स्टे ( रेस्टहाउस ) पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे होम स्टे के मालिक पूर्व डीएफओ आनंद कुमार ने अपनी पत्नी कुमुद श्रीवास्तव के साथ मिलकर आसपास के ग्रामीणों संग 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस मौके लोगों को देश की आजादी की गाथा सुनाते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी साथ ही एक्स डीएफओ ने उन्हें संविधान के बारे तमाम जानकारियां दी। ध्वजारोहण के बाद ग्रामीणों को जलपान कराते हुए उन्हें मिठाई वितरण की गई। इस मौके पर प्रबंधक मुजफ्फर सलमानी आदि मौजूद रहे।

No comments